महेंद्र सिंह धोनी के 78 रनों की बदौलत भारत ने बनाया 251 का स्कोर, रहाणे ने भी खेली 72 रनों की पारी

नॉर्थ साउंड, एंटिगा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मेहमान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251/4 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 79 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने अपेक्षाकृत धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन अंत में धोनी और केदार जाधव ने 81 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। केदार जाधव ने 26 गेंदों में 40 रन बनाये। अजिंक्य रहाणे ने 72 रनों की धीमी पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और भारत को शुरुआती दो झटके देकर उनका ये फैसला सही लग रहा था। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शिखर धवन सिर्फ 2 और कप्तान विराट कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। 10वें ओवर में भारत का स्कोर 34/2 था, लेकिन इसके बाद रहाणे ने युवराज (39) के साथ 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। 27वें ओवर में युवराज आउट हो गए और एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रहाणे ने फिर धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े और सीरीज में लगातार तीसरी बार और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 18वीं बार 50 का स्कोर बनाया। 43वें ओवर में रहाणे आउट हुए, लेकिन यहाँ भारत का रन रेट काफी कम था। इसके बाद धोनी का साथ देने आये केदार जाधव और दोनों ने सिर्फ 46 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी निभाकर वेस्टइंडीज को निराश कर दिया। धोनी ने अपनी 78 रनों की पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाये। ये उनका 63वां अर्धशतक था। केदार जाधव ने अपनी 40 रनों की पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। वेस्टइंडीज की तरफ से मिगुएल कमिंस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जेसन होल्डर और देवेन्द्र बिशू ने 1-1 विकेट लिया। मेजबान टीम के लिए आज काइल होप और केसरिक विलियम्स अपना डेब्यू कर रहे हैं। अब देखना है कि धीमी पिच पर क्या वेस्टइंडीज एक बड़ा उलटफेर करेगी या भारतीय गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करके टीम को सीरीज में 2-0 से आगे कर देंगे?