भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब भी संजू सैमसन टीम में नहीं होते हैं तो हम उनके बारे में काफी बात करते हैं कि उन्हें मौका मिलना चाहिए था लेकिन उन्होंने खुद को मिले मौकों का बिल्कुल भी फायदा नहीं उठाया है।
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 19वें ओवर में ही 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ये लगातार दूसरी हार है और अब एक और मैच हारने पर वो सीरीज गंवा बैठेंगे।
संजू सैमसन ने खुद को मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया है - पार्थिव पटेल
संजू सैमसन इस मुकाबले में भी ज्यादा रन नहीं बना पाए। सात गेंद पर सात रन बनाकर वो पवेलियन लौट गए और लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे। पार्थिव पटेल के मुताबिक संजू सैमसन को जितने मौके मिले हैं उन्होंने उसका फायदा नहीं उठाया है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जब भी भारतीय टीम हारती है तो हम निगेटिव प्वॉइंट्स की तरफ देखते हैं। पूरी सफेद गेंद की सीरीज के दौरान यही चर्चा होती रही कि ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है जो लंबा टिककर खेल सकें लेकिन इसकी कमी दिखी। जब भी सैमसन टीम का हिस्सा नहीं होते हैं हम उनके बारे में बात करते हैं लेकिन उनको जो मौके मिले हैं उसका उन्होंने फायदा नहीं उठाया है। अब शायद उनको ज्यादा मौके ना मिलें। उनको काफी ज्यादा चांस मिले हैं लेकिन वो उसको भुना नहीं पाए हैं। सिर्फ एक ही बल्लेबाज इस पूरी पारी के दौरान कंफर्टेबल दिखा और वो तिलक वर्मा थे।