WI vs IND - राहुल द्रविड़ ने बताई भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी, शर्मनाक हार को लेकर पहली बार दिया ये बयान

England & India Net Sessions
राहुल द्रविड़ ने हार को लेकर बड़ा बयान दिया

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद हाहाकार मचा हुआ है। टीम के ऊपर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं सबसे ज्यादा सवाल टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के ऊपर उठ रहे हैं जिन्होंने इस सीरीज में काफी प्रयोग किए। वहीं कोच ने इस हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। द्रविड़ के मुताबिक टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में उतनी गहराई नहीं है जितनी होनी चाहिए और ये टीम के लिए एक चिंता का विषय है।

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में आठ विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 18 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से कैरेबियाई टीम ने 3-2 से ये टी20 सीरीज अपने नाम कर ली और भारत को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

हमारी बल्लेबाजी में उतनी गहराई नहीं है - राहुल द्रविड़

सीरीज में मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम की बड़ी कमजोरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा,

वर्ल्ड कप को लेकर उतना चिंतित होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हमारी वनडे टीम इससे काफी अलग रहेगी। यहां पर जो टीम थी उसमें हमारे पास किसी तरह की फ्लेक्सिबिलिटी नहीं थी जिससे हम अपने कॉम्बिनेशन को चेंज कर सकें। हमें कुछ एरिया पर ध्यान देने की जरूरत है जहां पर हम बेहतर कर सकें। हमे अपनी बल्लेबाजी में और गहराई लानी होगी। हम इसके लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। अगर आप वेस्टइंडीज टीम को देखें तो उनके पास अल्जारी जोसेफ 11वें नंबर पर बैटिंग कर रहे थे जो काफी अच्छी हिटिंग कर सकते हैं। इसलिए बल्लेबाजी में गहराई होना काफी जरूरी है। इस सीरीज से हमें यही सीख मिली है और हमें इस पर काम करना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now