भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन युवा बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। वही एक बल्लेबाज रहे जिन्होंने खुलकर बैटिंग की। उनकी बैटिंग से टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इशान किशन ने खुद को मिले हर एक मौके का फायदा उठाया है।
इशान किशन को लगातार दूसरे वनडे मैच में भी ओपन करने का मौका दिया गया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। इशान किशन ने 55 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। अगर टेस्ट मैच को मिला दिया जाए तो फिर इशान किशन का इस टूर पर ये लगातार तीसरा अर्धशतक है और उन्होंने अभी तक काफी प्रभावित किया है।
इशान किशन ने हर एक मौके का फायदा उठाया है - राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनकी बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
इशान किशन ने काफी अच्छा काम किया है। अगर टेस्ट मैचों को मिला दिया जाए तो ये उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है। जब भी चांस मिलता है तो वो उस मौके का फायदा उठा रहे हैं। युवा खिलाड़ियों से हम इसी चीज की मांग करते हैं। हम उनको जितना ज्यादा हो सके चांस देना चाहते हैं लेकिन हर किसी को हम हर मैच में नहीं खिला सकते हैं। कई सारे और भी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। इसलिए हम जितना हो सके ट्राई करने की कोशिश करते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अप्रत्याशित तरीके से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मुकाबले के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया था और इन दो बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का असर टीम के ऊपर साफ देखने को मिला। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 40.5 ओवर में 181 रन पर ही सिमट गई।