वनडे का कोई IPL नहीं है...सूर्यकुमार यादव के बार-बार फ्लॉप होने को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

New Zealand v India - 2nd ODI
सूर्यकुमार यादव एक और पारी में फ्लॉप हुए

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने वनडे मैचों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बार-बार फ्लॉप होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव टी20 में काफी अच्छा खेलते हैं, क्योंकि आईपीएल की वजह से वो उस लय में रहते हैं। हालांकि वनडे का कोई आईपीएल नहीं होता है। राहुल द्रविड़ के मुताबिक खुद सूर्यकुमार यादव भी ये बात मानते हैं कि उनका वनडे रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारत की तरफ से कुल मिलाकर 25 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 23.80 की बेहद साधारण औसत के साथ उन्होंने 476 रन बनाए हैं। उन्होंने 17 पारियों से कोई अर्धशतक भी नहीं लगाया है। हालांकि इसके बावजूद उनको लगातार मौका दिया जा रहा है।

सूर्यकुमार यादव वनडे में बैटिंग करना सीख रहे हैं - राहुल द्रविड़

सूर्यकुमार यादव के इस तरह से वनडे में बार-बार फ्लॉप होने को लेकर कोच द्रविड़ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

सूर्यकुमार यादव काफी अच्छे खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं है। टी20 क्रिकेट, डोमेस्टिक और सफेद गेंद की क्रिकेट में उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है। उन्होंने कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस दिए हैं। वो सबसे पहले खुद इस बात को स्वीकार करेंगे कि वनडे में उन्होंने अभी तक अपने स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं खेला है। वो शायद वनडे में खेलना सीख रहे हैं। आईपीएल के जरिए उन्होंने टी20 के कई सारे चुनौतीपूर्ण मुकाबले खेले हैं। हालांकि वनडे में उतने चुनौतीपूर्ण मैच नहीं खेल पाए हैं क्योंकि वनडे का कोई आईपीएल नहीं होता है। वो अपने गेम और मिडिल ओवर्स में बैटिंग के बारे में सीख रहे हैं। उनके पास टैलेंट है और हम उन्हें लगातार मौका देना चाहते हैं। अब ये उनके ऊपर है कि वो इस मौके का फायदा किस तरह से उठाते।

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now