शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रितेंदर सोढ़ी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शुभमन गिल को अभी तक इंडियन टीम में अपनी जगह पुख्ता कर लेनी चाहिए थी। उनके मुताबिक गिल का नाम शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ लिया जाना चाहिए था।
भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला गया जिसमें भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 119 रनों से जीत हासिल की। आखिरी वनडे में भारत के लिए शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 98 रन बनाए थे। उनकी इस शानदार पारी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा पूरे सीरीज में गिल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
शुभमन गिल ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया - रितेंदर सोढ़ी
रितेंदर सोढ़ी ने शुभमन गिल के परफॉर्मेंस और शिखर धवन के साथ उनकी पार्टनरशिप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'आपको ओपनिंग पार्टनरशिप को क्रेडिट देना ही होगा, क्योंकि इससे वेस्टइंडीज पर दबाव आ गया था। शुभमन गिल एक ऐसे प्लेयर हैं जो काफी लंबे समय से इंडियन टीम के लिए खेल रहे हैं। इस समय तक उन्हें टीम में अपनी जगह पक्की कर लेनी चाहिए थी और शिखर धवन और रोहित शर्मा की तरह उनकी भी बात होनी चाहिए थी। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वो काफी शानदार था। उन्होंने हर एक गेंद को उसकी मेरिट के हिसाब से खेला।'
आपको बता दें कि आखिरी वनडे में बारिश का खलल काफी ज्यादा देखने को मिला। पहली बार जब बारिश के कारण मैच रुका तो भारत 24 ओवर बल्लेबाजी कर चुका था और गिल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। लंबे इंतजार के बाद दोबारा मैच शुरु हुआ तो इसे 40 ओवरों का कर दिया गया था। गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 98 के स्कोर पर पहुंच गए। इसी दौरान फिर बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और वह अपना पहला वनडे शतक पूरा करने से चूक गए।