पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर इस टीम में तिलक वर्मा को लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए सेलेक्ट किया गया है तो फिर ये गलत फैसला है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इसकी बजाय रिंकू सिंह लोअर ऑर्डर में बैटिंग के लिए बेहतर विकल्प होते।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में कई युवा खिलाड़ियों का चयन पहली बार टीम इंडिया की टी20 टीम में हुआ है, जिसमें तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है। तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि उन्हें टीम में शामिल किया गया है। उनके बल्ले से कई बेहतरीन धुआंधार पारियां निकली थीं।
हालांकि रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है जिन्होंने आईपीएल 2023 में कई बेहतरीन पारियां खेली थीं और एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर मैच जिताने का भी कारनामा किया था। आकाश चोपड़ा के मुताबिक लोअर ऑर्डर में बैटिंग के लिए रिंकू सिंह का सेलेक्शन किया जा सकता था।
तिलक वर्मा के बैटिंग पोजिशन को लेकर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में रिंकू सिंह ने कहा "मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या हैं। मुझे नहीं लगता है कि टीम तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर खिलाने के बारे में सोच रही है। अगर वो ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रहे थे जो हार्दिक पांड्या के बाद बल्लेबाजी कर सके तो फिर रिंकू सिंह ज्यादा बेहतर च्वॉइस होते। आप शायद तिलक वर्मा को लोअर ऑर्डर में खिलाना चाहें क्योंकि इशान किशन और संजू सैमसन के लिए बेस्ट जगह टॉप-थ्री में ही है।"