वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे हर कोई प्रभावित है। तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने अपने डेब्यू मैच में ही दो छक्के के साथ शुरूआत की और इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि तिलक वर्मा इस तरह से शुरूआत करेंगे।
तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि उन्हें अब टीम इंडिया के लिए भी खेलने का मौका मिल गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 के दौरान वही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने क्रीज पर आते ही दो जबरदस्त छक्के लगा दिए और 22 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। वो जब तक क्रीज पर थे टीम इंडिया की जीत तय लग रही थी।
तिलक वर्मा ने काफी जबरदस्त शॉट्स लगाए - रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा के मुताबिक उनको बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि ये युवा बल्लेबाज इस तरह से अपने करियर का आगाज करेगा। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हमने उम्मीद नहीं की थी कि दो लगातार छक्के लगाकर तिलक वर्मा अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करेंगे। उन्होंने बैटिंग को काफी आसान बना दिया। उन्होंने कुछ शॉट्स बेहद ही जबरदस्त खेले और बैट का साउंड काफी शानदार था। इससे पता चलता है कि वो कितने कॉन्फिडेंट फील कर रहे हैं। मेरे हिसाब से तिलक वर्मा काफी चतुर क्रिकेटर हैं।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 145 रन तक ही पहुंच पाई। तिलक वर्मा के अलावा बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और इसी वजह से टीम को इस तरह से हार का सामना करना पड़ा।