रोहित शर्मा के आखिरी दो मैचों में खेलने को लेकर आया बड़ा अपडेट

रोहित शर्मा की इंजरी ठीक हो गई है (Photo Credit - BCCI)
रोहित शर्मा की इंजरी ठीक हो गई है (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा पूरी तरह से ठीक हैं और इन मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

रोहित शर्मा को तीसरे टी20 मैच के दौरान इंजरी की समस्या हुई थी। इसके चलते वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और फिर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए थे। मैच के बाद उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। रोहित शर्मा ने कहा था कि इस समय यह ठीक है, हमारे पास अगले मैच में अभी कुछ दिन हैं, उम्मीद है कि यह ठीक हो जाएगी।

रोहित शर्मा आखिरी दो मैचों के लिए फिट हैं - रिपोर्ट

वहीं अब खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हैं और आखिरी दो मैचों में खेल सकते हैं। क्रिकट्रैकर में छपी खबर के मुताबिक कहा गया,

रोहित शर्मा शनिवार और रविवार को होने वाले दोनों ही मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में सात विकेटों से हरा दिया था और इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर ओपन करने आए और इस बार उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 44 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दोनों टीमों के बीच चौथा और पांचवां मैच 6 और 7 अगस्त को खेला जाएगा।

Quick Links