भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लगातार गिरते परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जब रोहित शर्मा से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अंदर क्या चल रहा है और इसी वजह से वो इसको लेकर अपनी कोई राय नहीं दे सकते हैं।
वेस्टइंडीज की अगर बात करें तो पिछले कई सालों से उनके क्रिकेट का स्तर नीचे गिरता गया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। उन्हें नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे जैसी टीमों से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बड़ी टीमों के खिलाफ वेस्टइंडीज लगातार सीरीज हारते हुए आ रही है।
वेस्टइंडीज के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं - रोहित शर्मा
भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच भी वेस्टइंडीज टीम काफी बुरी तरह हार गई। दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि आखिर क्यों वेस्टइंडीज क्रिकेट का स्तर नीचे जा रहा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
एक फैन के तौर पर मैं यही कह सकता हूं कि जब तक मुझे इनसाइड स्टोरी के बारे में ना पता हो मैं अपनी कोई राय नहीं दे सकता हूं कि क्या दिक्कत है। मैंने उनके खिलाफ खेला है और इतना कह सकता हूं कि टीम के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और टैलेंट की कोई कमी नहीं है। यहां तक कि पहले टेस्ट मैच में भी अगर उनके स्पिनर उपलब्ध होते तो फिर वो खतरा पैदा कर सकते थे। क्योंकि पिच से काफी स्पिन और बाउंस मिल रहा था।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था। अब दोनों टीमों के बीच त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इसे जीतकर टीम सीरीज 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी।