आरपी सिंह ने उमरान मलिक की सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताया, बार-बार फ्लॉप होने को लेकर दी प्रतिक्रिया

Nitesh
England & India Net Sessions
उमरान मलिक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने युवा बॉलर उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आरपी सिंह ने बताया कि उमरान मलिक क्यों अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में उतना ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। इसके पीछे आरपी सिंह ने बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि उमरान मलिक के पास पेस तो है लेकिन वो स्किल उनके पास नहीं है।

उमरान मलिक को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में खिलाया गया। पहले मैच में उन्हें केवल 3 ही ओवर गेंदबाजी का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 17 रन दिए थे। इसके बाद दूसरे मैच में भी उनसे सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी करवाई गई जिसमें उन्होंने 27 रन दे दिए। अभी तक इंटरनेशनल मैचों में उमरान मलिक का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है जितना उनसे उम्मीद की जा रही थी।

उमरान मलिक के अंदर काफी सुधार की जरूरत है - आरपी सिंह

आरपी सिंह ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उन्होंने कहा "मैं अभी भी यही कहुंगा कि उमरान मलिक का सबसे बड़ा एडवांटेज उनका पेस है लेकिन स्किल उनकी प्रॉब्लम है। गेंदबाजी में उतना ज्यादा मूवमेंट नहीं है और जिस हिसाब से वो अपने गेम की प्लानिंग करते हैं उसमें सुधार होना चाहिए। इसके अलावा आपको बल्लेबाजों को सेट करना होगा। जितना जल्दी उमरान को सीखना चाहिए था उन्होंने उतना जल्दी नहीं सीखा है। उन्होंने लगातार रन खर्च किए हैं और ये एक बड़ा चिंता का विषय है। इसलिए भारतीय टीम को पता होना चाहिए कि उमरान को कब और कहां यूज करना है।"

आरपी सिंह ने आगे कहा "उमरान मलिक अभी वर्ल्ड कप के लूप में बने रहेंगे। आप किसी प्लेयर को सिर्फ एक मैच खिलाकर डेवलप नहीं कर सकते हैं। उसके लिए उसे लगातार मौका देना होगा। अगर मैनेजमेंट को लगता है कि उमरान मलिक फ्यूचर हैं तो फिर उनके ऊपर भरोसा जताना चाहिए और उन्हें पॉलिश करना चाहिए।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now