भारत के टी20 फॉर्मेट में नए आक्रामक एप्रोच वाले टेम्पलेट को लेकर दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया 

रोहित शर्मा खुद आक्रामक एप्रोच अपनाकर टीम के लिए उदाहरण सेट कर रहे हैं
रोहित शर्मा खुद आक्रामक एप्रोच अपनाकर टीम के लिए उदाहरण सेट कर रहे हैं

भारतीय टीम छोटे प्रारूप में एक नया टेम्पलेट फॉलो कर रही है और इसके अंतर्गत टीम पहले ओवर से ही तेजी से रन बनाने को देख रही है। टीम इंडिया के नए टेम्पलेट से पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने धीमा खेल दिखाया था। इसी वजह से उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ हार मिली थी। सबा करीम के मुताबिक इन हार की वजह से भारत अपने एप्रोच में बदलाव लाया है।

इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स पर बोलते हुए, 54 वर्षीय ने कप्तान रोहित शर्मा का उदाहरण दिया। पहले रोहित शुरू में समय लेते थे और इसके बाद तेजी से रन बनाने का प्रयास करते थे। हालांकि, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने पर जोर दिया।

टी20 में भारत के नए एप्रोच को लेकर सबर करीम ने कहा,

यह (स्ट्राइक रेट) टीम इंडिया के लिए मुख्य समस्या थी और हमने देखा कि पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में इसने उन्हें कैसे प्रभावित किया। लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है और यह स्पष्ट कर दिया है कि वे इस आक्रामक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएंगे। यहां तक कि बल्लेबाजी क्रम को भी इस तरह से सेट किया गया है कि उन्हें आक्रामक तरीके से आगे बढ़ने की जरूरत है चाहे वे कुछ विकेट ही क्यों न खो दें।
youtube-cover

भारतीय टीम में सीनियर्स की गैरमौजूदगी में युवाओं ने जमकर अपनी क्लास दिखाई है और आक्रामक होकर रन बनाए हैं। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम अपने इसी एप्रोच को आगे बढ़ाना चाहेगी। हालांकि, उससे पहले उनके सामने 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप की चुनौती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar