संजू सैमसन को ड्रॉप करने की जरूरत नहीं है...फ्लॉप परफॉर्मेंस के बावजूद पूर्व खिलाड़ी ने प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का दिया सुझाव

संजू सैमसन दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे
संजू सैमसन दूसरे वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन का परफॉर्मेंस भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अच्छा नहीं रहा लेकिन इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप नहीं करना चाहिए और तीसरे मुकाबले में भी खिलाना चाहिए।

संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था और इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं। हालांकि जब उन्हें दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो फिर वो उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं दे पाए। संजू सैमसन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की लेकिन इसके बावजूद 19 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।

संजू सैमसन को अभी सिर्फ एक ही मौका मिला है - आकाश चोपड़ा

वहीं आकाश चोपड़ा के मुताबिक संजू सैमसन को तीसरे मैच में भी मौका मिलना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने बड़ी वजह बताई है। आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

इशान किशन एक ओपनर के तौर पर सही हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर में उनकी बल्लेबाजी के बारे में हमें नहीं पता है। संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर एक मौका मिला और इसी वजह से उन्हें अभी ड्रॉप मत कीजिए। सैमसन को टीम में बरकरार रखना चाहिए। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है।

आपको बता दें कि आपको बता दें कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अप्रत्याशित तरीके से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने इस मुकाबले के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया था और इन दो बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का असर टीम के ऊपर साफ देखने को मिला। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 40.5 ओवर में 181 रन पर ही सिमट गई थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now