संजू सैमसन को दूसरे वनडे मैच में भी नहीं मिलेगा मौका...पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

Nitesh
संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान आया सामने
संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान आया सामने

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा। आकाश चोपड़ा ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ एक ही मैच हुआ है और उसमें भी इशान किशन से ओपन करवाया गया। ऐसे में लगता नहीं है कि संजू सैमसन दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। इशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर मौका दिया गया था और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगा दिया था। इशान किशन ही एकमात्र बल्लेबाज थे जो अच्छे लय में नजर आ रहे थे और बाकी बैटर्स का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था।

संजू सैमसन को अभी नहीं मिलेगा मौका - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक इशान किशन को चौथे नंबर पर नहीं खिलाया गया था और ऐसे में अभी संजू सैमसन को मौका मिलना काफी मुश्किल है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "आपके दिमाग में ये सवाल चल रहा होगा कि क्या संजू सैमसन खेल सकते हैं ? संजू सैमसन अभी भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। इसकी वजह ये है कि अभी केवल एक मैच हुआ है और आपने उनको पहले मैच में नहीं खिलाया था। इसके अलावा इशान किशन से चौथे नंबर पर भी बैटिंग नहीं कराई गई। आप सूर्यकुमार यादव से छठे नंबर पर बैटिंग करा रहे हैं। इसलिए चाहे जितना शोर मचे लेकिन संजू सैमसन को अभी मौका नहीं मिलने वाला है।"

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहले वनडे में जीत जरूर हासिल की थी लेकिन बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही थी। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दूसरे वनडे के लिए कोई बदलाव होता है या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now