श्रेयस अय्यर के भारत का कप्तान बनने की संभावना जताते हुए दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

इंग्लैंड के खिलाफ सफ़ेद गेंद की सीरीज में श्रेयस अय्यर को ज्यादा को ज्यादा मौके नहीं मिले थे
इंग्लैंड के खिलाफ सफ़ेद गेंद की सीरीज में श्रेयस अय्यर को ज्यादा को ज्यादा मौके नहीं मिले थे

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्टायरिस के मुताबिक अगर श्रेयस छोटी गेंदों के खिलाफ परेशानी को दूर कर लेते हैं, वह भविष्य में भारत की कप्तानी के दावेदार होंगे।

श्रेयस को कुछ समय पहले भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में सबसे आगे माना जाता था। हालांकि, पिछले साल उन्हें कंधे की चोट का सामना करना पड़ा और छोटी गेंद के खिलाफ उनके हालिया संघर्ष के कारण भारतीय टीम में उनकी जगह पर सवालिया निशान लग गया है।

स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान, स्टायरिस से पूछा गया कि क्या वेस्टइंडीज की आगामी सीरीज श्रेयस अय्यर के लिए करो या मरो वाली है या क्या वह उन्हें और भी मौके मिलते हुए देखते हैं। इसके जवाब में न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

सौ प्रतिशत, श्रेयस अय्यर के बारे में जो मुझे वास्तव में पसंद है वह है नेतृत्व का गुण जो उनके पास है। मुझे लगता है कि वह भारत के लिए भी कप्तान बनने की एक वास्तविक संभावना है। इस कारण से, मैं उसे इस टीम में देखना चाहता हूँ और यहां तक कि इस टीम में अधिक से अधिक मौके मिलने की भी उम्मीद करता हूँ।

स्टायरिस ने अय्यर की छोटी गेंदों के सामने समस्या का जिक्र किया

स्कॉट स्टायरिस ने एक तरफ श्रेयस अय्यर की तारीफ की लेकिन दूसरी तरह, उनकी छोटी गेंदों के सामने जगजाहिर समस्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,

मुझे जो पसंद नहीं है वह यह है कि अब श्रेयस अय्यर के बारे में कोई राज नहीं है। उन्हें छोटी गेंदों से दिक्कत है। मुझे लगता है कि आप देखेंगे कि बहुत सी टीमें अपने तेज गेंदबाजों के साथ उन पर हमला करती हैं, अगर आप चाहें तो बाउंसर के साथ शरीर पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि मुझे यकीन नहीं है कि उन्हें कोई रास्ता मिल गया है।

इसके अलावा पूर्व कीवी खिलाड़ी ने श्रेयस अय्यर को पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना जैसा बताया है। रैना भी छोटी गेंदों के सामने फँस जाते थे। हालांकि, स्टायरिस का मानना है कि अगर श्रेयस यह समस्या दूर कर लेते हैं, तो टीम में पहला नाम उनका लिखा जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar