श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन के साथ अपनी जबरदस्त साझेदारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बीच शानदार साझेदारी हुई (Photo Credit - EspnCricinfo)
श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के बीच शानदार साझेदारी हुई (Photo Credit - EspnCricinfo)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ अपनी शानदार साझेदारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने लगातार विकेट गंवा दिए थे उसे देखते हुए वो पार्टनरशिप काफी जरूरी थी। संजू सैमसन ने काफी शानदार रोल इस पार्टनरशिप में अदा किया।

दरअसल बड़े टार्गेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक समय सिर्फ 79 रन पर ही तीन विकेट गंवा चुकी थी। 48 रन पर टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा था लेकिन इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी अपने तीन विकेट गंवा दिए और इससे दबाव भारत के ऊपर आ गया। यहां से श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 99 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इसकी वजह से इंडियन टीम मैच में वापसी करने में सफल रही।

हमारी ये पार्टनरशिप काफी जरूरी थी - श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने 71 गेंद पर 63 रन बनाए और संजू सैमसन ने भी 51 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली। सैमसन के साथ अपनी साझेदारी को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा 'ये काफी अहम पार्टनरशिप थी। हमने लगातार विकेट गंवा दिए थे और वहां से हमें पारी को आगे बढ़ाना था। संजू सैमसन ने आकर काफी शानदार खेल दिखाया। मैं पहले से ही बैटिंग कर रहा था। मैंने उस वक्त 20 गेंदों का सामना किया था और 15 रन बनाकर खेल रहा था। संजू सैमसन ने कुछ गेंदों का सामना किया और उसके बाद स्पिनर्स के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने दो छक्के लगाए और अचानक मैच का मोमेंटम शिफ्ट हो गया। इसके बाद हमने साझेदारी बनाई और मोमेंटम को लगातार बनाए रखा।'

आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेटों से हरा दिया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now