भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान खामोश रहा है। शुभमन गिल किसी भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। टेस्ट से लेकर टी20 सीरीज तक उनके बल्ले से उतने ज्यादा रन नहीं निकले जितना उम्मीद की जा रही थी। वहीं इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों शुभमन गिल बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह क्या है।
शुभमन गिल की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान तीन मैचों में अभी तक उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। वो केवल 16 रन ही बना पाए हैं। इससे पहले टेस्ट और वनडे सीरीज में भी उनका हाल कुछ इसी तरह का था। आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने कई बेहतरीन पारियां खेली थीं और इसी वजह से उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई थीं लेकिन उसके बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
शुभमन गिल पूरे वेस्टइंडीज टूर पर फ्लॉप रहे हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने बताया कि किस तरह से गिल लगातार रन नहीं बना पा रहे हैं और इसके पीछे बड़ा कारण क्या है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
इस वक्त शुभमन गिल का फॉर्म एक बड़ी समस्या है। आईपीएल के दौरान मैंने कई जगहों पर पढ़ा था कि शुभमन गिल अब प्रिंस नहीं रहे हैं, बल्कि किंग हो गए हैं। हालांकि उसके बाद वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फ्लॉप रहे। वहां पर वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी वो मात्र एक ही अर्धशतक लगा पाए और अब तीनों टी20 मैचों में वो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। पूरे वेस्टइंडीज टूर पर उन्होंने रन नहीं बनाए हैं। उनको लेकर एक चीज निकलकर सामने आ रही है कि जब भी पिच स्लो होती है तो फिर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।