भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 98 रनों की शानदार पारी खेली। गिल भले ही अपने शतक से चूक गए लेकिन इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कारनामा किया। अब वो सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
शुभमन गिल ने लगातार तीसरे मैच में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 98 गेंद पर 98 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान 7 चौके और 2 छक्के लगाए। अगर बारिश ना आ गई होती तो वो अपना शतक भी पूरा कर लेते।
शुभमन गिल अनोखे लिस्ट में हुए शामिल
98 रनों पर नाबाद रहने के बाद शुभमन गिल अब अनोखे लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वो उन भारतीय खिलाड़ियों की श्रेणी में आ गए हैं जो वनडे क्रिकेट में नाइनटीज में नाबाद रहे हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और वीरेंदर सहवाग जैसे बड़े नाम इस लिस्ट में थे और अब गिल का नाम भी इसमें जुड़ गया है। इसके अलावा शिखर धवन और क्रिस श्रीकांत भी 90s के स्कोर पर नाबाद रह चुके हैं।
आपको बता दें कि पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 36 ओवर में 225/3 का स्कोर बनाया। बारिश की वजह से वेस्टइंडीज को 35 ओवरों में 257 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन मेजबान टीम सिर्फ 137 रनों पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों चुना गया। अब दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 29 जुलाई को होगा।