भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपनी जबरदस्त पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये पारी उनके लिए काफी खास रही और उन्हें इस बात की खुशी है कि टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। इसके अलावा गिल ने ये भी बताया कि वो दूसरे वनडे मुकाबले में क्यों बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को त्रिनिदाद में खेले गये तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 200 रनों से बुरी तरह हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 351/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 36वें ओवर में सिर्फ 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शुभमन गिल ने भारतीय टीम की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 92 गेंद पर 11 चौके की मदद से 85 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल को उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
पिच बल्लेबाजी के लिए शुरुआत में अच्छी थी - शुभमन गिल
गिल के मुताबिक उनके पास शतक लगाने का भी मौका था लेकिन वो इससे चूक गए। हालांकि टीम की जीत से वो खुश हैं। मैच के बाद उन्होंने कहा,
ये पारी मेरे लिए बेहद खास है। मैं बड़ा स्कोर बनाना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। मैं खुश हूं कि टीम ने आखिर में जीत हासिल की। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। शुरुआत में गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आ रही थी और जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई शॉट लगाना मुश्किल हो गया। मैंने पिछले मैच में तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और आउट हो गया। आपको विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखना होता है। वनडे गेम अब इसी तरह हो गया है। मैं अपनी तरफ से बेस्ट देने की पूरी कोशिश करता हूं।