भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में अपनी खराब बल्लेबाजी को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहले तीन मैचों में वो कोई भी गलती नहीं कर रहे थे, केवल अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे थे।
शुभमन गिल का बल्ला पहले तीन मैचों के दौरान पूरी तरह से खामोश रहा था और उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे थे। हालांकि चौथे टी20 मैच में अपने हिसाब से पिच मिलने के बाद उन्होंने जबरदस्त पारी खेल दी। शुभमन गिल ने 47 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
मैंने तीनों ही मैचों में कोई गलती नहीं की थी - शुभमन गिल
मैच के बाद बीसीसीआई की वेबसाइट पर अर्शदीप सिंह से बातचीत के दौरान शुभमन गिल ने अपने खराब फॉर्म को लेकर बयान दिया। शुभमन गिल ने कहा,
अपने बेसिक पर ध्यान देना जरूरी है। आपको ये देखना होता है कि कहीं आप कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं। मुझे ऐसा लगा कि मैंने उन तीनों ही मैचों में कोई भी गलती नहीं की थी। मै केवल अपने स्टार्ट को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पा रहा था। टी20 फॉर्मेट में कई बार ऐसा होता है कि अच्छे शॉट्स पर भी कैच पकड़ लिया जाता है। आपको इस फॉर्मेट में तेजी से रन बनाने होते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मुकाबले में बुरी तरह हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 17 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की।