भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बताया कि क्यों सूर्यकुमार यादव इस मैच में तेजी से रन बना पाए। वसीम जाफर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में रन बनाने की कोशिश की और पॉजिटिव एप्रोच अपनाया, इसी वजह से वो इतने सफल रहे।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने इस टार्गेट को 17.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों पर ताबड़तोड़ 83 रन बनाये। अपनी इस पारी के दौरान सूर्या ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। इससे पता चलता है कि उन्होंने कितने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की।
सूर्यकुमार यादव ने पॉजिटिव एप्रोच अपनाया - वसीम जाफर
वसीम जाफर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में रन बनाने के इरादे दर्शाए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो वनडे सीरीज और पहले दो टी20 मैचों के दौरान सूर्यकुमार यादव काफी जल्दबाजी में दिखे थे। आज का सूर्यकुमार यादव काफी अलग दिख रहा था। ये उनके साथ हो सकता है। इस मैच में वो रन बनाने के इरादे से उतरे और खासकर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की। कई बार वो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए लेकिन इस मैच में अटैक करके खेला। सूर्यकुमार यादव रिस्क लेकर खेलते हैं और जब लय में होते हैं तो फिर इस तरह की पारी खेल देते हैं। जब वो ऐसे खेलते हैं तो गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होते हैं।