सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जिस तरह की पारी खेली उससे हर कोई काफी प्रभावित है। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ही है। उन्होंने कहा कि जब सूर्यकुमार अपने लय में होते हैं तो फिर गेंदबाजों को मजबूर कर देते हैं और वो जहां चाहते हैं गेंदबाज वहीं गेंदबाजी करता है।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की। पहले बैटिंग करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने इस टार्गेट को 17.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों पर ताबड़तोड़ 83 रन बनाये। अपनी इस पारी के दौरान सूर्या ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। इससे पता चलता है कि उन्होंने कितने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की।
सूर्यकुमार यादव काफी जल्द पोजिशन में आ जाते हैं - पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी ताकत ये है कि वो उस पोजिशन में काफी जल्दी आ जाते हैं। वो पहले से ही भांप लेते हैं कि गेंदबाज कहां पर गेंदबाजी करने वाला है। सूर्यकुमार यादव लगभग गेंदबाजों को मजबूर कर देते हैं कि वहीं पर गेंदबाजी करें जहां पर वो चाहते हैं। ऐसा लग रहा था कि वो अपना शतक पूरा कर लेंगे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। सूर्यकुमार यादव ने एक कंपलीट टी20 पारी खेली।
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस जीत के साथ ही खुद को सीरीज में बनाए रखा है। सीरीज बराबर करने के लिए अब टीम को एक और मुकाबला जीतना होगा।