भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) इन दिनों काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया और दूसरे मैच में भी कुछ उसी तरह की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया है। तिलक वर्मा के मुताबिक अंडर-19 के दिनों से ही वो राहुल द्रविड़ की कोचिंग में आगे बढ़े हैं और उनसे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने बिल्कुल भी फैंस को निराश नहीं किया। तिलक ने 22 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। तिलक वर्मा ने आते ही दो छक्के जड़ दिए और अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरूआत की। इसके बाद दूसरे टी20 में भी उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 41 गेंदों में 51 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहे। भारत के स्कोर को 150 के पार पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही।
राहुल द्रविड़ सर मुझे बेसिक पर ध्यान देने की सलाह देते हैं - तिलक वर्मा
तिलक वर्मा के मुताबिक टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का उनकी इस सफलता में काफी अहम योगदान रहा है। दूसरे टी20 मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,
मैं अंडर-19 वर्ल्ड कप से ही राहुल द्रविड़ सर के साथ हूं। वो हमेशा मुझसे कहते हैं कि बेसिक पर ध्यान दो और जितना ज्यादा हो सके विकेट पर टाइम गुजारो। वो हमेशा मुझसे गेम को इंज्वॉय करने के लिए कहते हैं। हार्दिक भाई ने भी मुझसे यही चीज कही। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस और डोमेस्टिक के लिए मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और इसी वजह से अपने गेम का लुत्फ उठाना चाहिए।