वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे हर कोई प्रभावित है। उनका बल्लेबाजी से टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा को देखकर लगा ही नहीं कि ये उनका डेब्यू मैच है और उन्होंने एक क्लब मैच की तरह बल्लेबाजी की।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने बिल्कुल भी फैंस को निराश नहीं किया। तिलक वर्मा ने आते ही दो छक्के जड़ दिए और अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरूआत की। तिलक ने 22 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। वो जब तक क्रीज पर थे टीम इंडिया की जीत तय लग रही थी। हालांकि उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
तिलक वर्मा के ऊपर डेब्यू का प्रेशर नहीं दिखा - वसीम जाफर
वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान तिलक वर्मा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
तिलक वर्मा ने काफी प्रभावित किया। उनके ऊपर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं था। जिस तरह से उन्होंने अपनी शुरूआत की ऐसा लगा कि वो कोई क्लब गेम खेल रहे हों या फिर अपनी स्टेट टीम के लिए खेल रहे हैं। उनके ऊपर बिल्कुल भी दबाव नहीं दिख रहा था। उन्होंने क्रीज पर आकर अपना नैचुरल गेम खेला। ये उनकी सबसे अच्छी बात है। इससे पता चलता है कि वो मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। वो एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जो इस पिच पर कंफर्टेबल दिखे। जिस तरह के शॉट्स उन्होंने खेले, ना केवल बड़े शॉट्स बल्कि थर्ड मैन की तरफ स्लाइस करना और अन्य शॉट देखकर यही लगा कि वो काफी अच्छे फॉर्म में हैं। वो जरूर इस बात से निराश होंगे कि 20 रन और नहीं बना पाए।