भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल से आने वाले दिनों में गेंदबाजी कराने के बात कही है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों से अभी गेंदबाजी नहीं कराई जानी चाहिए। जाफर के मुताबिक अभी ये दोनों प्लेयर इंटरनेशनल लेवल की गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हैं और इन्हें प्रैक्टिस की जरूरत है। वसीम जाफर ने ये भी कहा कि टीम इंडिया को ऐसे बल्लेबाजों की जरूरत है जो गेंदबाजी भी कर सकें।
पारस म्हाम्ब्रे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले से पहले तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल से गेंदबाजी कराने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि जब आपके पास ऐसे खिलाड़ी हों जो गेंदबाजी भी कर सकें तो फिर टीम के लिए ये काफी अच्छा होता है। मैंने तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को अंडर-19 के दिनों से गेंदबाजी करते देखा है। ये दोनों अच्छा गेंदबाज बनने की क्षमता रखते हैं। इस लेवल पर ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी पर काम कर सकते हैं। हम इनसे जल्द ही गेंदबाजी कराएंगे और अभी इस पर काम चल रहा है।
अभी ये दोनों इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार नहीं हैं - वसीम जाफर
हालांकि वसीम जाफर का मानना है कि अभी ये दोनों खिलाड़ी तैयार नहीं हैं। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे नहीं लगता है कि तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल इंटरनेशनल लेवल पर गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं। तिलक वर्मा ये काम कर सकते हैं क्योंकि मैंने उनको थोड़ी बहुत गेंदबाजी करते देखा है लेकिन यशस्वी जायसवाल के लिए अभी भी आपको इंतजार करना होगा। इन दोनों को नेट्स में गेंदबाजी के लिए कहा जा रहा है और जब ये डोमेस्टिक क्रिकेट में वापस आएंगे तो फिर वहां पर काफी गेंदबाजी करेंगे। इन्हें ऐसा करना भी चाहिए क्योंकि भारत के पास ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो गेंदबाजी भी कर सकें।