WI vs IND - इशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल से कराओ ओपन...दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया को मिली बड़ी सलाह

Image Courtesy: IPLT20
यशस्वी जायसवाल (Image Courtesy: IPLT20)

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम इंडिया के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर एक अहम सलाह दी है। वसीम जाफर के मुताबिक दूसरे टी20 में इशान किशन (Ishan Kishan) की बजाय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को ओपन करने का मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इशान किशन का टी20 में परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप कर देना चाहिए।

यशस्वी जायसवाल की अगर बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2023 में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस युवा खिलाड़ी ने 14 मैचों में 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा जब उन्हें भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू का मौका मिला तो उसमें भी उन्होंने बड़ी पारी खेल दी। ऐसे में इस वक्त वो काफी जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।

इशान किशन का टी20 फॉर्म चिंता का विषय है - वसीम जाफर

पहले टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद वसीम जाफर का मानना है कि अब यशस्वी जायसवाल को मौका देना चाहिए। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

मैं चाहता हूं कि यशस्वी जायसवाल को मौका मिले। उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहिए। मैं इशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को देखना चाहता हूं। इशान किशन का टी20 फॉर्म मेरे लिए चिंता का विषय है। पिछली 15 पारियों में वो 40 का स्कोर भी नहीं बना पाए हैं और स्ट्राइक रेट भी काफी खराब रहा है। इसलिए उनका फॉर्म एक चिंता का विषय है। उन्होंने वनडे में जरुर रन बनाए थे लेकिन ये अलग फॉर्मेट है और आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

आपको बता दें कि भारतीय टीम चाहेगी कि दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर जोरदार वापसी की जाए।

Quick Links