भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में (WI vs IND) मिली हार को लेकर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया को इस मुकाबले में क्यों हार का सामना करना पड़ा। तिलक वर्मा के मुताबिक बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम ने 10 रन कम बनाए और शायद यही टीम के हार की प्रमुख वजह रही।
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 19वें ओवर में ही 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ये लगातार दूसरी हार है और अब एक और मैच हारने पर वो सीरीज गंवा बैठेंगे।
इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था - तिलक वर्मा
मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान तिलक वर्मा ने टीम की हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
विकेट स्लो और टू-पेस थी। हमें लगा कि 150-160 का टार्गेट यहां पर अच्छा होता। शायद हम 10 रन पीछे रह गए लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। निकोलस पूरन को इस जीत का क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि उन्होंने काफी अच्छी बैटिंग की। उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखा। हमें पता था कि अगर एक विकेट हमने ले लिया तो मैच जीत सकते हैं क्योंकि ये काफी स्लो विकेट थी और बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हम मैच में वापसी कर सकते थे।
आपको बता दें कि इस मैच में मिली हार के बाद सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। युजवेंद्र चहल से उनका चौथा ओवर ना कराने और अक्षर पटेल को गेंदबाजी नहीं देने के लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है।