WI vs IND - हमें अपने प्लेइंग इलेवन पर पूरा भरोसा था...पहले टी20 में हार को लेकर अर्शदीप सिंह ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम ने गंवाया मैच (Photo Credit - ICC)
भारतीय टीम ने गंवाया मैच (Photo Credit - ICC)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया है। अर्शदीप सिंह के मुताबिक हमें अपने प्लेइंग इलेवन पर पूरा भरोसा था कि इसी टीम के साथ हम मैच जीतने वाले हैं। सभी खिलाड़ी एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं।

वेस्टइंडीज ने त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 4 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 145 रन तक ही पहुंच पाई। तिलक वर्मा के अलावा बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और इसी वजह से टीम को इस तरह से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया एक समय काफी अच्छी पोजिशन में थी लेकिन उसके बाद आखिर में आकर मुकाबला गंवा दिया।

हम अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर कॉन्फिडेंट थे - अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने इस बात को सिरे से नकार दिया कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक बल्लेबाज कम था। उन्होंने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मैच खत्म होने के बाद इस तरह की चीजें हमेशा सामने आती हैं। जो प्लेइंग इलेवन हमने उतारी थी, हम उसको लेकर पूरी तरह से कॉन्फिडेंट थे कि इसी टीम के साथ मुकाबला जीतेंगे। हम हमेशा अपनी टीम और प्लेइंग इलेवन पर भरोसा जताते हैं। चाहे छह गेंदबाज रहे हों या 9 इससे फर्क नहीं पड़ता है। जो 11 खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं वो किसी भी परिस्थिति में मैच जीतने के लिए एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं। मुझे लगता है कि अगर एक बल्लेबाज आखिर तक क्रीज पर टिका होता तो स्थिति अलग हो सकती थी क्योंकि आखिरी के दो ओवरों में उनके पांच फील्डर 30 यार्ड घेरे के अंदर थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment