भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी स्पेशल है और ये मेरे लिए काफी भावुक लम्हा था। यशस्वी जायसवाल ने कोच राहुल द्रविड़ का आभार जताते हुए सीनियर खिलाड़ियों से सीख लेने की बात कही है।
यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला और उनसे ओपन भी कराया गया। उन्होंने इस फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने 387 गेंद पर 171 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
भारत के लिए टेस्ट खेलना मेरे लिए काफी स्पेशल है - यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल के मुताबिक ये उनके लिए काफी भावुक क्षण है क्योंकि पहला टेस्ट मैच काफी खास होता है। उन्होंने कहा,
मेरी तैयारी काफी ज्यादा अच्छी थी। मैंने राहुल द्रविड़ सर से काफी बात की थी। मेरे ऊपर भरोसा जताने के लिए मैं सभी सेलेक्टर्स और रोहित भाई का आभार प्रकट करता हूं। मैं अपनी तैयारियों को लेकर काफी फोकस्ड था और अनुशासन में रहना चाहता था। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरे लिए काफी इमोशनल और स्पेशल है। ये अभी शुरूआत है और मैं लगातार अपने क्रिकेट पर काम करते रहना चाहता हूं। कई सारे लोगों ने अब तक के सफर में मेरी काफी मदद की है और मैं सबका आभार प्रकट करता हूं। सीनियर खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी बल्लेबाजी रही। मैं उनसे और सीखने की कोशिश करुंगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।