WI vs IND - इशान किशन के फ्लॉप परफॉर्मेंस से जहीर खान हुए नाराज, दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
इशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल पाए (Photo - Twitter)
इशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल पाए (Photo - Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इशान किशन (Ishan Kishan) जिस तरह से आउट हुए उससे पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने इशान किशन के फ्लॉप परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जहीर खान के मुताबिक इशान किशन ने जिस तरह का शॉट खेला उसमें उनके टी20 क्रिकेट की झलक देखने को मिली।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 438 के स्कोर पर खत्म हुई। विराट कोहली ने अपने 500वें मैच में 29वां टेस्ट शतक लगाया, वहीं रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी अर्धशतक लगाया। जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक वेस्टइंडीज ने 41 ओवर में 86/1 का स्कोर बना लिया था और पहली पारी में अभी 352 रन पीछे हैं।

इशान किशन की अगर बात करें तो उन्होंने सिर्फ 25 रन बनाए। 37 गेंदों का सामना करने के बाद इशान किशन आउट हो गए। जहीर खान के मुताबिक इशान किशन ने टी20 क्रिकेट वाला शॉट लगाया और इसी वजह से वो ज्यादा रन नहीं बना पाए।

इशान किशन का शॉट सेलेक्शन सही नहीं था - जहीर खान

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान जहीर खान ने कहा "इशान किशन ने पारी की शुरूआत अच्छी की थी। इसलिए वो काफी निराश होंगे क्योंकि जब एक बार आप 30-40 गेंदें खेल लेते हैं और 25 रन बना लेते हैं तो फिर आप सेट हो चुके होते हैं। टेस्ट मैचों में कहा जाता है कि अगर आप शुरूआत में आउट हो जाते हैं तो फिर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर आप इस तरह से आउट होते हैं तो फिर उसे सही नहीं कहा जाता है। इशान किशन ने खासकर जिस तरह का शॉट खेला उसमें उनके टी20 या सफेद गेंद क्रिकेट की झलक देखने को मिली। इसलिए वो इससे निराश होंगे क्योंकि उनके पास अच्छी पारी खेलने का सुनहरा मौका था।"

Quick Links