WIvPAK: तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने की वापसी, मिस्बाह ने जड़ा आखिरी टेस्ट में अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ विंडसर पार्क, डॉमिनिका में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान वेस्टइंडीज ने बढ़िया वापसी की। पाकिस्तान ने पहली पारी में 376 रन बनाये और दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक वेस्टइंडीज ने 14/0 का स्कोर बना लिया था। क्रेग ब्रैथवेट 5 और किरोन पॉवेल 9 रन बनाकर नाबाद थे। मेहमान टीम अभी पहली पारी में 362 रनों से पीछे है और तीसरे दिन उनका लक्ष्य पहले फॉलोऑन को बचाते हुए बढ़िया स्कोर तक पहुँचने का होगा। पहले दिन के स्कोर 169/2 से आगे खेलते हुए पाकिस्तान को थोड़ी ही देर बाद अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे यूनिस खान (18) के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद अजहर अली ने अपना 14वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। ये अजहर का इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक भी था। लंच तक पाकिस्तान का स्कोर 227/3 था। लंच के बाद अजहर अली 127 रन बनाकर आउट हो गए। मिस्बाह-उल-हक ने अपने आखिरी टेस्ट में 39वां अर्धशतक लगाया, लेकिन चाय से पहले वो भी 59 रन बनाकर आउट हो गए।से पहले असद शफीक सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। चाय के समय पाकिस्तान का स्कोर 311/6 था। चाय के बाद 322 के स्कोर पर पाकिस्तान को दो लगातार झटके लगे और उनके 8 विकेट गिर चुके थे। यहाँ से सरफ़राज़ अहमद ने 51 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 350 के पार ले गए। 146.3 ओवरों में पाकिस्तान की ये पारी 376 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से रॉस्टन चेस ने 4 और कप्तान जेसन होल्डर ने 3 विकेट लिए। देवेन्द्र बिशू ने 2 और अल्ज़ारी जोसफ ने 1 विकेट लिया। पिछले मैच के हीरो शैनन गेब्रियल को एक भी सफलता नहीं मिली। जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन 11 ओवर खेलकर 14 रन बनाये और एक भी विकेट नहीं गंवाया। अब अगर पाकिस्तान को अपने दो दिग्गजों - मिस्बाह-उल-हक़ और यूनिस खान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जीत के साथ विदाई देनी है, तो उनके गेंदबाजों को तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी करनी होगी। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 376 (अजहर अली 127, मिस्बाह-उल-हक़ 59, सरफ़राज़ अहमद 51, रॉस्टन चेस 4/103, जेसन होल्डर 3/71) वेस्टइंडीज: 14/0 (पॉवेल 9*, ब्रैथवेट 5*)