ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान वेस्टइंडीज ने बहुत ही शानदार वापसी की। पाकिस्तान की टीम एक समय बेहद मजबूत स्थिति में थी, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने उन्हें 400 रनों तक भी नहीं पहुंचने दिया और मेहमान टीम को पहली पारी में सिर्फ 81 रनों की बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय वेस्टइंडीज का स्कोर दूसरी पारी में 40/1 था और क्रेग ब्रेथवेट (8) के साथ शिमरोन हेटमायर (22) नाबाद थे। पाकिस्तान ने दूसरे दिन के स्कोर 172/3 से आगे खेलना शुरू किया और अजहर अली ने लंच के बाद अपना 13वां टेस्ट शतक पूरा किया। शतक के बाद अजहर 105 रन बनाकर आउट हो गए। लंच तक पाकिस्तान का स्कोर 226/3 था। एक समय पाकिस्तान 316/4 का मजबूत स्कोर खड़ा कर चुकी थी और उन्हें पहली पारी की बढ़त भी मिल गई थी, लेकिन चाय से थोड़ी देर पहले वेस्टइंडीज ने जबरदस्त वापसी की और चाय के समय पाकिस्तान का स्कोर 329/7 हो गया था। मिस्बाह-उल-हक़ लगातार दूसरे टेस्ट में अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और इस बार उन्हें 99 रनों पर आउट होना पड़ा। पहले टेस्ट में मिस्बाह 99 रनों पर नाबाद लौटे थे। सरफ़राज़ अहमद (9) और असद शफीक (15) भी पवेलियन लौट चुके थे। चाय के बाद यासिर शाह ने 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और पाकिस्तान की पूरी टीम 393 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गेब्रियल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। कप्तान जेसन होल्डर और देवेन्द्र बिशू ने 3-3 विकेट लिए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत फिर से खराब रही और 8 के स्कोर पर दूसरे ही ओवर में मोहम्मद अब्बास की गेंद पर किरोन पॉवेल (6) आउट हो गए। हालांकि इसके बाद ब्रेथवेट और हेटमायर ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। फ़िलहाल वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान से 41 रन पीछे हैं। अब देखना है कि कल वेस्टइंडीज की ये पारी कहाँ तक जाती है और क्या पाकिस्तान को बढ़िया लक्ष्य देकर मेजबान टीम मैच को रोमांचक बनाएगी? स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 312 एवं 40/1 (हेटमेयर 22*, अब्बास 1/14) पाकिस्तान: 393 (अजहर अली 105, मिस्बा-उल-हक़ 99, शैनन गेब्रियल 4/81)