विंडसर पार्क, डॉमिनिका में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान के दो महान बल्लेबाज - यूनिस खान और मिस्बाह-उल-हक़ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी आखिरी पारी भी खेली। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 304 रनों का लक्ष्य रखा है और चौथे दिन की समाप्ति पर मेजबान टीम का स्कोर 7/1 था। आखिरी दिन उन्हें 297 रन और बनाने हैं, वहीं मेहमान टीम को मैच एवं सीरीज जीतने के लिए 9 विकेट लेने हैं। चौथे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 247 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान को पहली पारी में 129 रनों की जबरदस्त बढ़त मिली। तीसरे दिन के स्कोर 218/5 से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम मोहम्मद अब्बास की शानदार गेंदबाजी के सामने आज 29 रन ही जोड़ पाई। अब्बास ने 46 रन देकर 5 विकेट लिए और आज गिरे 5 में से 4 विकेट उनके नाम थे। एक विकेट मोहम्मद आमिर ने लिया। रॉस्टन चेस ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाये और कप्तान जेसन होल्डर 30 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लंच के समय उनका स्कोर 8/2 था। लंच के बाद भी विकेटों का पतन जारी रहा और चायकाल पर स्कोर 72/5 था। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे पाकिस्तान के दो दिग्गज बल्लेबाज - यूनिस खान 35 और मिस्बाह-उल-हक़ सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो चुके थे। चाय के बाद एक समय पाकिस्तान का स्कोर 90/7 हो गया था और वेस्टइंडीज की उम्मीदें टेस्ट में अभी भी बरक़रार थीं। हालांकि यहाँ से यासिर शाह (38*) ने मोहम्मद आमिर (27) के साथ आठवें विकेट के लिए बहुमूल्य 61 रन जोड़कर मेजबान टीम को झटका दिया। हसन अली ने भी तेज़ 15 रन बनाये और पाकिस्तान की बढ़त 300 के पार पहुंचा दी। मिस्बाह ने 174/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को 304 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य दिया। यासिर शाह ने चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले किरोन पॉवेल (4) को आउट करके वेस्टइंडीज की मुश्किलें और बढ़ा दी। क्रेग ब्रैथवेट 3 रन बनाकर नाबाद हैं। अब देखना है कि क्या कल वेस्टइंडीज कोई चमत्कार करती है या फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने दो महान खिलाड़ियों को जीत से विदाई देती है? स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 376 एवं 174/8 (यासिर शाह 38*, अल्ज़ारी जोसफ 3/53) वेस्टइंडीज: 247 (मोहम्मद अब्बास 5/46) एवं 7/1 (यासिर शाह 1/2)