WIvPAK: पहले टेस्ट में पाकिस्तान मजबूत स्थिति में, मिस्बाह शतक से चूके

किंग्स्टन, जमैका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहली पारी में पाकिस्तान ने 121 रनों की बढ़त ली थी और उसके जवाब में वेस्टइंडीज ने चौथे दिन स्टंप्स तक 93/4 का स्कोर बना लिया था। विशौल सिंह और देवेन्द्र बिशू दोनों खाते खोले बिना खेल रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में चारों विकेट यासिर शाह ने लिए हैं। आज पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी के स्कोर 201/4 से आगे खेलना शुरू किया। पहले सेशन में वेस्टइंडीज को असद शफीक (22) के रूप में बड़ी सफलता मिली। हालांकि कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने सरफ़राज़ अहमद के साथ मिलकर टीम को लंच तक 322/5 के स्कोर तक पंहुचा चुके थे और पाकिस्तान ने पहली पारी में बढ़त ले ली थी। सरफ़राज़ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और लंच के बाद मिस्बाह ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। वेस्टइंडीज ने दूसरे सेशन में वापसी की और 324/5 के स्कोर से पाकिस्तान की टीम चाय के समय 407 रन बनाकर ऑल आउट हो चुकी थी। पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 121 रनों की अहम बढ़त मिली। मिस्बाह अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 99 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे छोर से मिस्बाह को साथ नहीं मिल पाया और इसी वजह से वो अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। वेस्टइंडीज की तरफ से शैनन गेब्रियल और अल्ज़ारी जोसफ ने 3-3 विकेट लिए। कप्तान जेसन होल्डर, देवेन्द्र बिशू और रॉस्टन चेस ने 1-1 विकेट लिया। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को क्रेग ब्रैथवेट (14) के रूप में पहला झटका 22 के ही स्कोर पर लगा था। इसके बाद किरोन पॉवेल (49) ने शिमरॉन हेटमेयर (20) के साथ 50 रनों की साझेदारी की, लेकिन यहाँ से यासिर शाह ने वेस्टइंडीज को लगातार तीन झटके दिए और स्कोर 72/1 से 89/4 हो गया था। अब देखना है कि कल आखिरी दिन क्या मेजबान टीम मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब होगी या पाकिस्तान के पास एक आसान जीत का मौका होगा? स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 286 एवं 93/4 (किरोन पॉवेल 49, यासिर शाह 4/33) पाकिस्तान: 407 (मिस्बाह-उल-हक़ 99*, सरफ़राज़ अहमद 54)