WIvPAK: बारिश के कारण दूसरे दिन हुआ सिर्फ 11.3 ओवरों का खेल

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच किंग्स्टन, जमैका में खेले जा रहे तीन मैचों के टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने अपना खलल डाला। बारिश के कारण दूसरे दिन सिर्फ 11.3 ओवरों का ही खेल हो पाया और पाकिस्तान आज भी मेजबान टीम की पारी समाप्त नहीं कर पाई। दूसरे दिन स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 278/9 था और कप्तान जेसन होल्डर 55 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ शैनन गेब्रियल 4 रन बनाकर नाबाद थे। पहले दिन वेस्टइंडीज ने 81 ओवर के खेल में 244/7 का स्कोर बनाया था। आज का पहला सत्र बारिश और गीले मैदान के कारण नहीं हो सका। दूसरे सत्र में अंपायरों ने खेल शुरू करवाया और दूसरे दिन के खेल में 53 ओवर फेंके जाने का फैसला लिया गया। हालांकि सिर्फ 11.3 ओवरों के खेल के बाद बारिश फिर से आ गई और दूसरे दिन का खेल वहीं खत्म कर दिया गया। इस दौरान जहाँ एक तरफ वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने टेस्ट करियर में चौथी बार पारी में 5 विकेट लिए और देवेन्द्र बिशू को 28 के स्कोर पर आउट करने के बाद उन्होंने अल्ज़ारी जोसफ को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया। बिशू ने कप्तान होल्डर के साथ आठवें विकेट के लिए 75 अहम रन जोड़े और टीम को 250 के पार पहुँचाने में मदद की। हालांकि मेजबान टीम तेज़ी से 300 की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन आमिर ने लगातार 2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को फिर से बैकफुट पर भेज दिया। अब देखना है कि कल अगर तीसरे दिन का खेल सही समय पर शुरू हो जाए, तो क्या कप्तान जेसन होल्डर अपनी टीम को 300 के पार ले जाने में कामयाब होते हैं या नहीं? साथ ही अगर वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट मोहम्मद आमिर ने ले लिया, तो ये उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी होगी। पाकिस्तान के सामने भी वेस्टइंडीज के घरेलू परिस्थितियों में काफी कठिन चुनौती होगी और देखना है कि क्या मिस्बाह-उल-हक़ की टीम पहले पारी की बढ़त ले पाती है नहीं? स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 278/9 (जेसन होल्डर 55*, मोहम्मद आमिर 5/41)