केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए मेजबान टीम ने स्टंप्स तक 286/6 का स्कोर बना लिया था। रॉस्टन चेस ने शतक लगाकर टीम को संभाला। उन्होंने कप्तान जेसन होल्डर के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 132 रनों की साझेदारी निभा ली है और पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय चेस 131 और होल्डर 58 रन बनाकर खेल रहे थे। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 37 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। क्रेग ब्रेथवेट (9), शिमरोन हेटमायर (1) और शाई होप (5) पवेलियन में थे। लंच तक वेस्टइंडीज को और कोई झटका नहीं लगा और स्कोर 72/3 था। लंच के बाद किरोन पॉवेल 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने रॉस्टन चेस के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। कुछ ही देर बाद विशौल सिंह भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। चाय से पहले शेन डाऊरिच भी 29 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने चेस के साथ 47 रन जोड़े। चाय के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 166/6 था और रॉस्टन चेस 70 रन बनाकर नाबाद थे। चाय के बाद चेस ने अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया और टीम को पहले 200 के पार पहुंचाया। दिन के आखिरी सेशन में पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली और चेस ने होल्डर के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर की तरफ अग्रसर किया। पाकिस्तान को नई गेंद लेने का भी कोई फायदा नहीं हुआ और जेसन होल्डर ने भी अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और टीम को 300 के नजदीक पहुंचा दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और मोहम्मद अब्बास ने 2-2 विकेट लिए हैं। यासिर शाह और पहला टेस्ट खेल रहे शादाब खान को 1-1 सफलता मिली। अब देखना है कि क्या कल भी ये दोनों बल्लेबाज ऐसे ही बल्लेबाजी जारी रखेंगे और क्या वेस्टइंडीज के पास 400 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने का मौका रहेगा? स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 286/6 (रॉस्टन चेस 131*, जेसन होल्डर 58*, अब्बास 2/47, आमिर 2/52)