WIvPAK: पाकिस्तान को बढ़िया शुरुआत के बाद लगे झटके, वेस्टइंडीज के पास है वापसी का मौका

ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें बराबरी पर दिख रही हैं। वेस्टइंडीज की पहली पारी के 312 के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन उन्हें फिर तीन लगातार झटके लगे और मेजबान टीम ने वापसी कर ली। दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण जब खेल समाप्त हुआ, तब पाकिस्तान का स्कोर 172/3 था और अजहर अली 81 एवं कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ 7 रन बनाकर नाबाद थे। मेहमान टीम फिलहाल पहली पारी में 140 रन पीछे है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने कल के स्कोर 286/6 से आगे खेलना शुरू किया और पहले ही ओवर में जेसन होल्डर (58) आउट हो गए। इसके बाद अगले हो ओवर में रॉस्टन चेस भी कल के स्कोर 131 पर ही चलते बने और वेस्टइंडीज की पारी मुश्किल में आ गई। 98.5 ओवरों में मेजबान टीम 312 रनों पर सिमट गई और कल के स्कोर के बाद ये पाकिस्तान की शानदार वापसी थी। मोहम्मद अब्बास ने सबसे ज्यादा 4 और मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट लिए। यासिर शाह ने 2 और शादाब खान ने 1 विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तान ने बेहद सधी हुई शुरुआत की और लंच तक उनका स्कोर 36/0 पहुंच चुका था। लंच के बाद अजहर अली और अहमद शहजाद ने शतकीय साझेदारी निभाई और चाय के समय स्कोर 106/0 हो गया था। अजहर अली अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे और चाय के बाद अहमद शहजाद ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरी सेशन में ड्रिंक्स से पहले दोनों ने साझेदारी के 150 रन पूरे किये, लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज ने जबरदस्त वापसी की। 155/0 से पाकिस्तान का स्कोर कुछ ही समय में 159/3 हो गया। अहमद शहजाद 70 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबर आज़म और यूनिस खान अपना खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि इसके बाद अजहर अली और मिस्बाह ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। देवेन्द्र बिशू ने 2 और शैनन गेब्रियल ने 1 विकेट लिया। अब देखना है की क्या कल पाकिस्तान बढ़त लेगी या वेस्टइंडीज उन्हें कल जल्दी ऑल आउट कर पहली पारी में बढ़त लेने का प्रयास करेगी। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 312 (चेस 131, होल्डर 58, अब्बास 4/56) पाकिस्तान: 172/3 (अजहर अली 81, अहमद शहजाद 70, देवेन्द्र बिशू 2/53)