WIvPAK: यूनिस खान ने पूरे किये 10000 टेस्ट रन, पहले टेस्ट में बढ़त की ओर अग्रसर पाकिस्तान

किंग्स्टन, जमैका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज की पहली पारी के 286 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 201/4 का स्कोर बना लिया था और उनकी निगाहें पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने की होगी। स्टंप्स के समय कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ और असद शफीक 5 रन बनाकर खेल रहे थे। यूनिस खान ने आज टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले वो पाकिस्तान के पहले और विश्व के 13वें बल्ल्लेबाज बने। यूनिस के अलावा भारत से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर, श्रीलंका से कुमार संगकारा और महेला जयवर्दने, ऑस्ट्रेलिया से रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ, वेस्टइंडीज से ब्रायन लारा और शिवनारायण चंद्रपॉल, दक्षिण अफ्रीका से जैक्स कैलिस और इंग्लैंड से एलिस्टेयर कुक ने ये रिकॉर्ड बनाया है। तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी 95 ओवरों में 286 के स्कोर पर समाप्त हुई। मोहम्मद आमिर ने 44 रन देकर 6 विकेट लिए और ये उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन है। मेजबान टीम के कप्तान जेसन होल्डर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज शैनन गेब्रियल (5) रहे। हालांकि जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और लंच तक के भी 2 विकेट गिर चुके थे और स्कोर 59 रन था। अजहर अली 15 और अहमद शहजाद 31 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद बाबर आज़म ने यूनिस खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़ डाले और टीम को मुश्किल से निकाला। चाय के समय पाकिस्तान का स्कोर 125/2 था। चाय के बाद पहला रन बनाते ही यूनिस खान ने अपने 10000 रन पोरे किये और साथ ही अपना 33वां अर्धशतक बनाया। बाबर आज़म ने भी तीसरा टेस्ट अर्धशतक लगाया। शैनन गेब्रियल ने इन दोनों बल्लेबाजों को आउट कर मैच में अपनी टीम की वापसी करवाने की कोशिश की। उन्होंने पहले यूनिस को 58जी स्कोर पर और फिर अपने अगले ही ओवर में बाबर आज़म को 72 के स्कोर पर आउट कर दिया। अल्ज़ारी जोसफ और कप्तान होल्डर ने 1-1 विकेट लिया है। अब देखना है कि कल पाकिस्तान पहली पारी में कितने रनों की बढ़त लेती है या वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन कोई चमत्कार करेगी? स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 286 (जेसन होल्डर 57*, मोहम्मद आमिर 6/44) पाकिस्तान: 201/4 (बाबर आज़म 72, यूनिस खान 58)

Edited by Staff Editor