क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने जीत के लिए श्रीलंका के सामने 453 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में श्रीलंका की टीम ने चौथे दिन स्टंप्स के समय 176/3 का स्कोर बना लिया है। सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस 94 रन बनाकर नाबाद हैं। खेल के आखिरी दिन अभी भी श्रीलंका को जीत के लिए 277 रनों की जरुरत है जो कि आसान नहीं रहने वाला है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी 223/7 पर घोषित कर दी। कल के स्कोर 131/4 से आगे खेलते हुए मेजबान टीम ने आज के खेल में 92 रन और बनाए। कल के नाबाद बल्लेबाज शेन डाउरिच कुछ खास नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए। 149 के स्कोर पर वेस्टइंडीज की टीम को 5वां झटका लगा। किरोन पावेल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वो अपना शतक नहीं पूरा कर पाए और 88 रन बनाकर वो दिलरुवान परेरा की गेंद पर आउट हो गए। निचले क्रम में कप्तान जेसन होल्डर ने भी 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। देवेंद्र बिशू 16 और केमार रोच 11 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में भी लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 40 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 21 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा के रूप में टीम को पहला झटका लग गया। वो 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए एंजेलो मैथ्यूज और कुसल मेंडिस के बीच 102 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। इस साझेदारी को वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने तोड़ा। उन्होंने एंजेलो मैथ्यूज को विकेटकीपर शेन डाउरिच के हाथों कैच कराया। मैथ्यूज 31 रन बनाकर 123 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान दिनेश चंडीमल 15 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। वहीं रोशन सिल्वा 14 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की सारी उम्मीदें अब कुसल मेंडिस से हैं जो किए एक छोर पर टिके हुए हैं। वहीं देखना है कि चंडीमल अब बल्लेबाजी के लिए आते हैं या नहीं। संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज पहली पारी 414/8 (शेन डॉवरिक 125*, लाहिरू कुमारा 95/4) श्रीलंका पहली पारी 185 (दिनेश चंडीमल 44, मिगुअल कमिंस 39/3 ) वेस्टइंडीज दूसरी पारी 223/7 (किरोन पावेल 88, लाहिरू कुमारा 40/3) श्रीलंका दूसरी पारी 176/3* (कुसल मेंडिस 94*, जेसन होल्डर 18/1)