क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के ऊपर शिकंजा कस लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों ने शेन डॉवरिक के नाबाद 125 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 414/8 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 31 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान दिनेश चंडीमल 3 और रोशन सिल्वा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर श्रीलंका अभी भी 383 रन पीछे है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 246/6 से आगे खेलना शुरु किया। देवेंद्र बिशू और शेन डॉवरिक के बीच 7वें विकेट के लिए 102 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। सुरंगा लकमल ने 339 के स्कोर पर देवेंद्र बिशू को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। बिशू 40 रनों की एक बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। उसके बाद किमार रोच ने 8वें विकेट के लिए शेन डॉवरिक के साथ मिलकर 75 रन जोड़े। किमार रोच 39 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें लाहिरू कुमारा ने पवेलियन भेजा। इसी बीच शेन डॉवरिक ने अपना शतक भी पूरा कर लिया। उनके बेहतरीन 125 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के विशाल स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 2 रन के स्कोर पर ही टीम को बड़ा झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा बिना खाता खोले रोस्टन चेज का शिकार बन गए। इसके बाद 16 के स्कोर पर कुसल मेंडिस भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान दिनेश चंडीमल और रोशन सिल्वा क्रीज पर हैं और श्रीलंका को इनसे काफी उम्मीदें होंगी। संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज पहली पारी 414/8 (शेन डॉवरिक 125*, लाहिरू कुमारा 95/4) श्रीलंका पहली पारी 31/3* (एंजेलो मैथ्यूज 11, किमार रोच 2/1 )