WIvSL, पहला टेस्ट: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 226 रनों से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

वेस्टइंडीज ने क्वींस पार्क ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 226 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। जीत के लिए 453 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रूीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में 226 रन बनाकर आउट हो गई। कुसल मेंडिस ने अकेले कैरेबियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। शेन डाउरिच को पहली पारी में 125 रनों की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द् मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 जून से सेंट लूसिया में खेला जाएगा। चौथे दिन स्टंप्स के समय श्रीलंका का स्कोर 176/3 था और लगा था कि वो इस मैच में संघर्ष करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कल के स्कोर में 50 रन और जोड़कर पूरी श्रीलंकाई टीम धराशायी हो गई। सबसे पहला झटका टीम को कुसल मेंडिस के रूप में लगा जो कि अपना शतक पूरा करने के बाद आउट हुए। इसके बाद लाहिरू गमगे भी आउट हो गए। कप्तान दिनेश चंडीमल कल रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले गए थे, आज वो खेलने के लिए मैदान में उतरे लेकिन 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रीलंका की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं और टीम 226 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज ने 15 रन देकर 4 और देवेंद्र बिशू ने 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 185 रन बनाकर आउट हो गई थी। दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ने 223/7 पर अपनी पारी घोषित करके जीत के लिए 453 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 226 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। संक्षिप्त स्कोर: वेस्टइंडीज पहली पारी 414/8 (शेन डॉवरिक 125*, लाहिरू कुमारा 95/4) श्रीलंका पहली पारी 185 (दिनेश चंडीमल 44, मिगुअल कमिंस 39/3 ) वेस्टइंडीज दूसरी पारी 223/7 (किरोन पावेल 88, लाहिरू कुमारा 40/3) श्रीलंका दूसरी पारी 226 (कुसल मेंडिस 102, रोस्टन चेज 15/4, देवेंद्र बिशू 48/3)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now