WIvSL, पहला टेस्ट: पहले दिन वेस्टइंडीज ने बनाए 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन

वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन मेजबान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। स्टंप्स के समय विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाऊरिच 46 रन और देवेंद्र बिशू 0 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए युवा तेज़ गेंदबाज लहिरू कुमारा ने तीन विकेट हासिल किए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने लंच तक 99 रन के स्कोर तक तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। 3 साल बाद टीम में वापसी करने वाले डेवोन स्मिथ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और वो सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 4 रन बनाकर आउट हुए। लंच से चायकल के बीच में वेस्टइंडीज की टीम ने 54 रन जोड़े और दो अहम विकेट गंवा दिए थे। हालांकि चायकाल और दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज टीम ने कप्तान जेसन होल्डर और शेन डाऊरिच के बीच वेस्टइंडीज के लिए हुई छठे विकेट की रिकॉर्ड( 90 रनों) साझेदारी के दम पर मैच में वापसी की। होल्डर 40 रन के स्कोर पर लहिरू कुमारा का शिकार बने। वेस्टइंडीज ने इसके बाद स्टंप्स तक कोई और विकेट नहीं गंवाया। वेस्टइंडीज टीम की तरफ से पहले दिन शेन डॉवरिच ने सबसे ज्यादा 46* रन बनाए, उनके अलावा शाई होप (44), जेसन होल्डर (40), किरोन पावेल (38) और रोस्टन चेज (38) ने उपयोगी पारियां खेली। हालांकि कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। श्रीलंका के लिए तेज़ गेंदबाज लहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए, तो रंगाना हेराथ, सुरंगा लकमल और लहिरू गामगे ने एक-एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में 44 रन बनाने वाले शाई होप ने इस इनिंग्स के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे किए। दूसरे दिन श्रीलंका की टीम वेस्टइंडीज को जल्द आउट करके उनके ऊपर दबाव बनाना चाहेगी, तो वहीं मेजबान टीम भी 350 रनों तक पहुंचने की कोशिश करेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 246-6 (शेन डाऊरिच (46*), शाई होप (44), लहिरू कुमारा (3/57)