West Indies Women A और Pakistan Women A के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 13 जुलाई को कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटिगा में खेला जाएगा।
पहले मैच में Pakistan Women A ने एकतरफा मुकाबले में West Indies Women A को 9 विकेट से हराया था और उसके बाद दूसरे मैच में 80 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले Pakistan Women A ने West Indies Women A को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था।
WI-W-A vs PK-W-A तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
West Indies Women A
रेनेस बॉयस, रशादा विलियम्स, मैंडी मंगरु, शबिका गजनबी, शेनेटा ग्रिमोंड, चेरी एन फ्रेज़र, कियाना जोसेफ, शनिका ब्रूस, जैडा जेम्स, स्टेफी सूग्रीम, केसिया स्कल्ट्ज़
Pakistan Women A
सिदरा नवाज़, सिदरा अमीन, जावेरिया रउफ, नाहिदा खान, इरम जावेद, कायनात इम्तियाज़, नशरा संधू, सादिया इक़बाल, सबा नज़ीर, महम तारिक, ऐमन अनवर
मैच डिटेल
मैच - West Indies Women A vs Pakistan Women A, तीसरा वनडे
तारीख - 16 जुलाई 2021, 7 PM IST
स्थान - कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटिगा
पिच रिपोर्ट
कूलिज क्रिकेट ग्राउंड की पिच से गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिल सकती है और ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की नज़रें 200 से ऊपर के स्कोर पर होगी। पाकिस्तान की टीम पिछले मैच की तरह बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरेगी।
WI-W-A vs PK-W-A Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion#1: रेनेस बॉयस, शबिका गजनबी, सिदरा अमीन, नाहिदा खान, जावेरिया रउफ, शेनेटा ग्रिमोंड, कायनात इम्तियाज़, चेरी एन फ्रेज़र, जैडा जेम्स, ऐमन अनवर, महम तारिक
कप्तान: शबिका गजनबी, उप-कप्तान: नाहिदा खान
Fantasy Suggestion#2: रेनेस बॉयस, शबिका गजनबी, सिदरा अमीन, नाहिदा खान, जावेरिया रउफ, शेनेटा ग्रिमोंड, कायनात इम्तियाज़, चेरी एन फ्रेज़र, सबा नज़ीर, ऐमन अनवर, महम तारिक
कप्तान: शबिका गजनबी, उप-कप्तान: सिदरा अमीन
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें