फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। सीरीज के छठे मैच में भारत का सामना वेस्टइंडीज (WI-W vs IN-W) के खिलाफ ईस्ट लंदन में होगा। इस सीरीज की तीसरी टीम मेजबान दक्षिण अफ्रीका है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 फरवरी को होने वाले फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। वेस्टइंडीज को तीन मैचों में तीन हार का सामना करना पड़ा है।
WI-W vs IN-W के बीच Womens T20I Tri Series मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
West Indies Women
हेली मैथ्यूज (कप्तान), रशादा विलियम्स, ब्रिटनी कूपर, चिडियन नेशन, शेमेन कैम्पबेल, एफी फ्लेचर, शकीरा सेलमन, शामिलिया कॉनेल, शाबिका गजनबी, करिश्मा रामहैरक, शनिका ब्रूस
India Women
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़
मैच डिटेल
मैच - West Indies Women vs India Women, Womens T20I Tri-Series
तारीख - 30 जनवरी 2023, 6.30 PM IST
स्थान - Buffalo Park, East London
पिच रिपोर्ट
Buffalo Park में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं और 130 से ऊपर का स्कोर सुरक्षित हो सकता है। यहाँ पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और इसी वजह से दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है।
WI-W vs IN-W के बीच Womens T20I Tri Series मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: यास्तिका भाटिया, शेमेन कैम्पबेल, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, शाबिका गजनबी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शामिलिया कॉनेल
कप्तान - दीप्ति शर्मा, उपकप्तान - हेली मैथ्यूज
Fantasy Suggestion #2: यास्तिका भाटिया, शेमेन कैम्पबेल, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, शाबिका गजनबी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शामिलिया कॉनेल
कप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - शामिलिया कॉनेल
