# 2 इयान हिली - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ़्रीका, फ़ैसलाबाद (1994)
1980 के दशक के अंत में रॉडने मार्श के संन्यास के बाद इयान हिली को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने दोनों हाथों से इस मौके को लपका और 168 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें से 8 में कप्तानी भी की। उनके अच्छे विकेट-कीपिंग कौशल और निचले क्रम में बतौर बल्लेबाज़ महत्वपूर्ण योगदान देने के चलते वह दोनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गये। उन्होंने 18 अक्टूबर 1994 को फैसलाबाद में विल्स त्रिकोणीय सीरीज़ के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे में 3 स्टंपिंग करने की उपलब्धि हासिल की। हिली ने, शेन वॉर्न की गेंदबाजी पर 3 बल्लेबाजों - एरिक सीमन्स, डेरेक क्रुक और फैनी डी विलियर्स की स्टंपिंग की और ऑस्ट्रेलिया न मैच को अंततः 22 रन से जीत लिया। इस दौरान हिली ने कोई भी शिकार कैच लेते हुए नहीं किया था।