# 6 एमएस धोनी - चेन्नई में एशिया एकादश बनाम अफ़्रीका एकादश (2007)
खेल के तीनों प्रारूपों में अनगिनत मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा, एमएस धोनी ने 2007 एफ्रो-एशिया कप में एशिया इलेवन के लिए खेले। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में, एशिया इलेवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। धोनी ने महेला जयवर्धने के साथ साझेदारी की जब उनकी टीम 72-5 पर गई मुश्किल में पहुँच गयी थी। दोनों ने छठें विकेट के लिए 218 रन की साझेदारी की जिससे उनकी टीम का एक विशाल स्कोर 331/8 बना। उस मैच में धोनी ने 3 स्टंपिंग्स को भी अंजाम दिया था और वोसी सिबांडा, स्टीव टिकोलो और मार्क बाउचर को आउट करने में सफल रहे। सिबांडा, मोहम्मद रफीक की गेंद पर, तो टिकोलो और बाउचर, हरभजन सिंह की गेंदबाजी पर स्टंपिंग के शिकार हुए। एशिया इलेवन ने 13 रन से मैच जीता।
Edited by Staff Editor