क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष हारुन लोर्गट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जोहरी को संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई से इस वर्ष के अंत में भारतीय टीम के प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पुष्टि मांगी है। इस कार्यक्रम के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका को इस वर्ष के अंत में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है। हारुन ने साथ ही कहा है कि अगर बीसीसीआई इस प्रस्ताव को मानेगी तो ही वो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की इजाजत देंगे। टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने जोहरी के हवाले से कहा, 'इस पत्र का जवाब भी देना उचित नहीं समझा। हम सही समय पर इसका जवाब देंगे।' लोर्गट आईपीएल हिस्सेदार का कार्ड खेलकर बीसीसीआई पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अंदाजा है कि आईपीएल दांव पर लगने से बोर्ड कई विकल्पों पर गौर करेगा। इस वर्ष सीएसए ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए समयसीमा तय कर रखी है और इसका नतीजा यह रहा कि सभी अफ्रीकी खिलाड़ी 8 मई को स्वदेश लौट गए। दक्षिण अफ्रीका बोर्ड चाहता और उम्मीद कर रहा है कि भारतीय टीम वर्ष के अंत में यहां का दौरा करेगी, लेकिन बीसीसीआई ने अब तक सीरीज को हरी झंडी नहीं दिखाई है। बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच इस मामले को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि हाल ही में आईसीसी की हुई बैठक में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बीसीसीआई के राजस्व मॉडल के खिलाफ अपना वोट दिया था। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग में भारतीय खिलाड़ियों का हिस्सा लेना मुश्किल नजर आ रहा है। इस मुद्दो के बाद बीसीसीआई इस सीरीज को अगले साल जनवरी में खेलना चाहती है। आईसीसी की बैठक में राजस्व और संचालन नीति बदलाव के मामले में दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने भारत के खिलाफ वोट किया था। सूत्रों के अनुसार भारत अब दिसंबर की बजाए जनवरी में द। अफ्रीका का दौरा कर सकता है। पाकिस्तान की बजाए अब न्यूजीलैंड टीम नवंबर में भारत का दौरा कर सकती है।