शेन वॉर्न को याद कर सचिन तेंदुलकर ने कही भावुक बात

दोनों की दोस्ती काफी अच्छी मानी जाती थी
दोनों की दोस्ती काफी अच्छी मानी जाती थी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन के बाद हर तरह से बयान आ रहे हैं। फैन्स को भी भरोसा नहीं हो रहा कि यह लीजेंड दुनिया में नहीं रहा। संभवतः हार्ट अटैक से उनका निधन होना बताया गया है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शेन वॉर्न के निधन के बाद प्रतिक्रिया दी है।

ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि स्तब्ध हूँ। वॉर्न आप याद आओगे। आपके साथ मैदान पर या बाहर कभी भी सुस्त पल नहीं था। हमेशा मैदान के अंदर और बाहर अपनी मस्ती को संजोकर रखूंगा। भारत में आपका एक खास स्थान था और भारतीयों के दिलों में आपके लिए खास स्थान था। कम उम्र में चले गए।

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न एक ही जमाने के क्रिकेटर रहे हैं। दोनों कई बार आमने-सामने भी आए हैं और मैदान पर एक बेहतरीन मुकाबला इनके बीच देखने को मिलता था। मैदान के अंदर और बाहर एक दोस्ती सचिन और वॉर्न के बीच देखने को मिलती थी।

वॉर्न के मैनेजमेंट ने कहा कि वह अपने विला में बेहोश मिले। डॉक्टरों ने प्रयास जरुर किया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।

वर्ल्ड क्रिकेट में शेन वॉर्न को उनकी बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी की वजह से पसंद किया जाता था। वह भारत में आईपीएल में भी खेले थे। राजस्थान रॉयल्स को पहले आईपीएल में खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान भी शेन वॉर्न ही थे। खेल के बाद उन्होंने कमेंट्री और कोचिंग में भी हाथ आजमाया था।

ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉर्न ने कुल 145 टेस्ट मुकाबले खेले और 708 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा एकदिवसीय क्रिकेट में भी शेन वॉर्न ने 293 विकेट हासिल किये। हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका उनको नहीं मिला लेकिन अलग-अलग टी20 लीग में वह खेले हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन