अगर मैं फिट रहा तो अगले 10 साल तक और खेलूंगा: विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि अगर वो फिट रहे तो अगले 10 साल तक और क्रिकेट खेलेंगे। कुछ दिनों बाद कोहली 29 साल के हो जाएंगे और उनका मानना है कि आगे खेलना सबकुछ फिटनेस पर निर्भर करेगा। एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कोहली ने कहा कि ' हममें से कई खिलाड़ी नहीं जानते हैं कि हम अपने आपको कहां तक ले जा सकते हैं। हो सकता है कि हमें पता भी ना हो और हम मैदान सिर्फ अपना 70 प्रतिशत ही देने में सक्षम हों। इसलिए अपने आपको फिट रखना काफी जरुरी है।मैं अगर इसी तरह से ट्रेनिंग करता रहा जैसे अब कर रहा हूं तो हो सकता है अगले 10 साल तक मैं और क्रिकेट खेलुंगा'। आपको बता दें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में 4658 रन बनाए हैं और 194 एकदिवसीय मैचों में 8587 रन बनाए हैं। वो आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के साथ 'विराट कोहली फाउंडेशन' चला रहे हैं। ये फाउंडेशन उन लोगों को सम्मानित करेगा जिन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है। विराट कोहली ने आगे कहा कि क्रिकेट ही उनके लिए सबकुछ है, बिना क्रिकेट के वो कुछ भी नहीं हैं। कोहली ने कहा कि ' आज मैं जो भी कुछ हूं सब क्रिकेट की वजह से हूं और अगर मैं लोगों के लिए कुछ कर सकता हूं तो मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात होगी। कार्यक्रम में भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद भी बैठे थे। कोहली ने गोपीचंद की ऑल इंग्लैंड बैंडमिंटन चैंपियनशिप में मिली जीत को याद किया। उन्होंने कहा कि ' मुझे अभी भी याद है कि मैंने अपने दोस्तों के साथ गोपी सर का ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का वो मैच देखा था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी। मेरा एक दोस्त था जो कि राज्य स्तर का बैडमिंटन खिलाड़ी था। हम सबने उसके साथ बैठकर मैच देखा। कोहली ने कहा कि' गोपी सर ने जो कुछ भी हासिल किया है उस पर हम सब को गर्व है। वो विश्व स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी देश को दे रहे हैं।