2011 विश्व कप फाइनल की सच्चाई कुछ और ही थी: अर्जुना राणातुंगा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुना राणातुंगा ने 2011 विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच हुए फाइनल मैच की जांच करने को कहा है। राणातुंगा ने इतनी बड़ी बात कुमार संगकारा के एक बयान के बाद कही है, जिन्होंने श्रीलंका के 2009 पाकिस्तान दौरे को लेकर सवाल उठाये थे। राणातुंगा ने कहा," अगर संगकारा ने श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे की जाँच की बात कही है, तो ये जरुर होगा। हालांकि हमें एक और जाँच की जरूरत पड़ेगी कि 2011 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ श्रीलंका को क्या हो गया था? मुझे लगता है खेल मंत्री को इस मामले पर गौर करना चाहिए।" गौरतलब है कि अर्जुना राणातुंगा 2011 विश्व कप फाइनल के दौरान स्टेडियम में ही थे और वो श्रीलंका के प्रदर्शन से काफी नाखुश थे। राणातुंगा ने ये भी कहा," जो भी मंत्री इस समय ज्यादा बाटें कर रहे हैं, उन्हें काम करने की जरूरत है। अब समय आ गया है कि खिलाड़ी मानें कि उनकी क्या गलती थी और इसकी जाँच भी हो। मैं सच्चाई जानता हूँ लेकिन उसे समय आने पर ही सबके सामने रखूंगा। मैं उस मैच की कमेंट्री पैनल में था और टीम की हार से काफी निराश था।" 2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी, जहाँ लाहौर में टीम बस पर आतंकी हमला हो गया था। वैसे किसी भी खिलाड़ी को गंभीर चोट नहीं आई थी, लेकिन घायलों की लिस्ट में संगकारा के अलावा महेला जयवर्धने, अजंता मेंडिस, थिलन समरवीरा और थरंगा परनाविताना शामिल थे। संगकारा ने कुछ दिनों पहले इस दौरे को लेकर सवाल उठाये थे और ये भी कहा था कि आखिर इस पूरे दौरे के लिए कौन जिम्मेदार था। 1996 विश्व कप के विजेता कप्तान राणातुंगा ने हालांकि बहुत बड़ा सवाल खड़ा किया है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि इस सवाल पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड या कुमार संगकारा शायद ही कोई प्रतिक्रिया दें। 2011 विश्व कप फाइनल को 6 साल से भी ज्यादा समय हो गया है और ऐसे में इस बात पर कोई हंगामा नहीं होने की संभावना है। इसके अलावा राणातुंगा ने मैच के फिक्स होने को लेकर कोई सबूत नहीं दिया है। उन्होंने संगकारा के सवाल पर एक प्रतिक्रिया दी है, लेकिन फिर भी उनके आरोप गंभीर हैं।

Edited by Staff Editor